किस सीट से राहुल गांधी बने रहेंगे सांसद – रायबरेली या वायनाड?, कांग्रेस ने कर दिया फैसला

0
41
The Hindi Post

लोक सभा चुनाव 2024 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो सीटों से जीते. इसमें से एक सीट है वायनाड (केरल) और दूसरी सीट है यूपी की रायबरेली. इन दोनों सीटों में से किस सीट से राहुल गांधी सांसद बने रहेंगे इस पर से अब सस्पेंस खत्म हो गया है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार शाम को प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि राहुल गांधी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे और वायनाड सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा उप-चुनाव लड़ेंगी.

राहुल गांधी ने इस मौके पर कहा कि उनका रायबरेली और वायनाड दोनें जगहों से भावनात्मक संबंध है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से वह वायनाड के सांसद थे. इस दौरान वहां के लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया. वह इसको ताउम्र याद रखेंगे. उन्होंने कहा कि वह अपना प्यार देने और भरोसा जताने के लिए वायनाड के लोगों को धन्यवाद देते हैं और वह समय-समय पर वहां (वायनाड) जाते रहेंगे. राहुल ने कहा कि प्रियंका वहां से चुनाव लड़ेंगी और वायनाड के लिए हमने जो वादा किया था उसे वह पूरा करेंगी.

Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post