जम्मू के डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी समेत चार जवान शहीद

सांकेतिक तस्वीर (क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

जम्मू | जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ पूरी रात चली मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मियों ने मंगलवार को दम तोड़ दिया.

इससे पहले, अधिकारियों ने बताया था कि सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात डोडा के एक वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी और एक पुलिसकर्मी समेत पांच सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

इनमें से चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए, जबकि घायल पुलिसकर्मी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे है.

एक अधिकारी ने बताया, “मुठभेड़ तब शुरू हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) के जवानों ने कल (सोमवार) शाम करीब 7.45 बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गेट उरारबागी में सीएएसओ (घेराबंदी और तलाशी अभियान) शुरू किया. शुरू में 20 मिनट से अधिक समय तक चली गोलीबारी में एक अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए.”

उन्होंने कहा, “इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है.”

डोडा जम्मू संभाग के उन घने जंगलों वाले पहाड़ी जिलों में से एक है, जहां आतंकवादी गुरिल्ला हमले कर रहे हैं.

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!