बड़ा हादसा: नोएडा में बाउंड्री वॉल गिरी, चार की मौत, राहत कार्य जारी
नोएडा | नोएडा (उत्तर प्रदेश) में बड़ा हादसा हो गया है. सेक्टर 21 के जलवायु विहार में बाउंड्री वॉल गिर जाने से कई लोगों के दबे जाने की सुचना आ रही है. साथ ही अब तक चार लोगों की मौत की गई है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और लोगों को निकालने का काम जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर काम में जुटी है साथ ही साथ स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि नोएडा के सेक्टर 21 में जलवायु विहार की बाउंड्री वॉल करीब 25 साल पुरानी है. इसके चलते मरम्मत का कार्य चल रहा था. यह दीवार काफी जर्जर हो गई थी. जिसे दोबारा बनवाया जा रहा था.
#BreakingNews
Noida apartment building wall collapse, 4 dead and 8 rescued.#UPDATE #noidabuilding #Noida #THCleanerSharperBolder #TeJran pic.twitter.com/bpJjsVqZpN— Pammi Kumari (@KumariPammii) September 20, 2022