बड़ा हादसा: नोएडा में बाउंड्री वॉल गिरी, चार की मौत, राहत कार्य जारी

The Hindi Post

नोएडा | नोएडा (उत्तर प्रदेश) में बड़ा हादसा हो गया है. सेक्टर 21 के जलवायु विहार में बाउंड्री वॉल गिर जाने से कई लोगों के दबे जाने की सुचना आ रही है. साथ ही अब तक चार लोगों की मौत की गई है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और लोगों को निकालने का काम जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर काम में जुटी है साथ ही साथ स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि नोएडा के सेक्टर 21 में जलवायु विहार की बाउंड्री वॉल करीब 25 साल पुरानी है. इसके चलते मरम्मत का कार्य चल रहा था. यह दीवार काफी जर्जर हो गई थी. जिसे दोबारा बनवाया जा रहा था.

मंगलवार सुबह जब मजदूर यहां काम कर रहे थे उस समय अचानक यह दीवार भरभरा कर गिर गई. इस दीवार के मलबे के नीचे कई मजदूर दब गए. उनकी चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत ही राहत और बचाव का काम शुरू किया.

फिलहाल जो सूचना मिली है उसके मुताबिक अभी 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. अभी और कितने लोग दबे हैं यह कह पाना मुश्किल है फिर भी राहत बचाव कार्य लगातार जारी है.


The Hindi Post
error: Content is protected !!