भीषण हादसा: केमिकल से भरे टैंकर और ट्रक में टक्कर, 6 लोग जिंदा जले, 41 घायल, 10 किलोमीटर दूर तक सुना गया धमाका
जयपुर | जयपुर में शुक्रवार सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एक ट्रक ने केमिकल से भरे टैंकर को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर फट गया और केमिकल चारों ओर फैल गया और आग लग गई. इस घटना में 6 लोग जिंदा जल गए और 41 लोग झुलस गए.
अजमेर हाईवे पर हुए इस हादसे में 20 से ज्यादा वाहन आग की चपेट में आ गए. टैंकर के पीछे चल रही स्लीपर बस भी जलकर खाक हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति के बारे में डॉक्टरों से बात की.
बता दें कि अजमेर रोड पर भांकरोटा के पास पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे ट्रक की टक्कर से केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई.
धमाका 10 किलोमीटर दूर तक सुना गया.
सूत्रों की मानें तो आग इतनी भीषण थी कि 300 मीटर के दायरे में कई वाहन पूरी तरह जल गए और कई ईंधन टैंक रुक रुक कर फटते रहे.
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं.
29 ट्रक, 2 बस जली और 4 लोगों की मौत, 24 घायल- डा.जितेंद्र कुमार सोनी, जिला कलेक्टर जयपुर#JaipurNews
pic.twitter.com/9LhpinFR8P— Hiresh Choudhary (@hirenchoudharys) December 20, 2024
घटना में कई चालक झुलस गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. अब तक 10 घायलों को गंभीर हालत में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वरिष्ठ पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. चारों ओर फैलती आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया था.
अधिकारियों ने आग को और फैलने से रोकने के लिए राजमार्ग के नीचे से गुजरने वाली एलपीजी पाइपलाइन को भी बंद कर दिया.
इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया. यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है. विस्फोट और आग के बाद राजमार्ग बंद है.
30 से अधिक एंबुलेंस और दमकल गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया. इलाके में रसायन और आग फैलने के कारण बचाव अभियान चुनौतीपूर्ण रहा है.
इस रिपोर्ट को लिखे जाने तक अजमेर राजमार्ग पर वाहनों में लगी आग को बुझाने के प्रयास जारी थे.
Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk