श्रीलंका के स्टार क्रिकेटर की गोली मार कर हत्या

The Hindi Post

कोलंबो | क्रिकेट की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, ,श्रीलंका के अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान रहे धम्मिका निरोषण की मंगलवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई.

धम्मिका निरोषण तेज गेंदबाज थे. उन्होंने 2002 में अंडर-19 टीम का नेतृत्व किया था. धम्मिका को उनके घर के पास ही गोली मारी गई. अभी यह नहीं पता चला है कि उन पर गोली किसने चलाई. वह 41 वर्ष के थे.

श्रीलंका पुलिस के अनुसार, हमलावर की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए जांच जारी है.

निरोषण के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. उन्होंने 2004 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. उनका बेहतरीन क्रिकेट रहा है.

श्रीलंका पुलिस को संदेह है कि अंडरवर्ल्ड गिरोहों की प्रतिद्वंद्विता के चलते धम्मिका निरोषण की हत्या की गई है.

पुलिस प्रवक्ता निहाल थलदुवा ने कहा कि 41 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर की हत्या करने के लिए 12 बोर की बंदूक का इस्तेमाल किया गया. फिलहाल हमलावर फरार है.

पुलिस ने कहा, “गोलीबारी में शामिल संदिग्ध को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी है.”

अंबालांगोडा में अपने करीबी दोस्त दासुन मनवाडु की हत्या के बाद श्रीलंका छोड़ कर गए धम्मिका निरोशन तीन तीन महीने पहले ही वतन लौटे थे.

पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि क्या धम्मिका निरोषण और पूर्व क्रिकेट प्रशासक एच. प्रेमसिरी की हत्याओं के बीच कोई संबंध है या नहीं.

12 अगस्त, 2016 को गाले जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिरी को उनके आवास के पास एक अज्ञात बंदूकधारी ने गोली मार दी थी. उनकी मौत हो गई थी.

धम्मिका ने साल 2000 में सिंगापुर के खिलाफ श्रीलंका अंडर-19 टीम के लिए पदार्पण किया था. हालांकि वह कभी सीनियर टीम में जगह नहीं बना पाए, लेकिन उन्होंने अंडर-19 स्तर पर एंजेलो मैथ्यूज, उपुल थरंगा और फरवीज महारूफ सहित कई भावी सितारों के साथ खेला. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने पहले चिलाव मारियन्स क्रिकेट क्लब और फिर गाले क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व किया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!