बिहार: जदयू नेता हत्या मामले में राजद की पूर्व विधायक कुंती देवी को उम्रकैद

0
467
प्रतीकात्मक फोटो
The Hindi Post

गया | बिहार के गया जिले की एक अदालत ने पूर्व राजद विधायक कुंती देवी को जदयू के एक नेता की हत्या के मामले में सोमवार को उम्र कैद की सजा सुनाई। गया के व्यवहार न्यायालय के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तीन संगम सिंह ने अतरी क्षेत्र की पूर्व राजद विधायक कुंती देवी को जदयू नेता सुमिरक यादव हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

 

अपर लोक अभियोजक मसूूद मंजर ने बताया कि, “अदालत ने इस मामले में आरोपी कुंती देवी को मंगलवार को ही दोषी करार दिया गया था। सोमवार को अदालत ने इस मामले में सजा सुना दी।”

उल्लेखनीय है कि 26 फरवरी 2013 को अतरी प्रखंड जदयू के तत्कालीन प्रखंड अध्यक्ष सुुमरिक यादव की नीमचक बथानी इलाके में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के भाई विजय यादव ने विधायक कुंती देवी सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इस हत्या को लेकर बिहार में खूूब राजनीति हुई थी।

-आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post