एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुई पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य, धोखाधड़ी से दूसरी शादी करने का आरोप

लखनऊ | स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और पूर्व सांसद संघमित्रा 30 जुलाई को एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुई. उन पर पहली शादी छुपाकर धोखाधड़ी से दूसरी शादी करने का आरोप है.
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बदायूं की पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुई. अदालत ने संघमित्रा के खिलाफ वारंट जारी किया था. पूर्व महिला सांसद पर पहली शादी छुपाकर दूसरी शादी करने का आरोप लगा है.
बता दें कि दीपक कुमार की शादी तीन जनवरी 2019 को संघमित्रा मौर्य से हुई थी. उनका आरोप है कि शादी के समय संघमित्रा के पिता ने बताया कि संघमित्रा मौर्य का पहले पति से तलाक हो चुका है लेकिन यह 2021 में हुआ. इसी मामले में मंगलवार को संघमित्रा मौर्य कोर्ट में पेश हुई.
अदालत ने पूर्व सांसद को 50-50 हजार रुपये की दो जमानत राशि जमा करने का आदेश दिया है और अगली सुनवाई के लिए 12 अगस्त की तारीख तय की है. 12 अगस्त को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया गया है.
आईएएनएस