यह तस्वीर विराट कोहली द्वारा ट्वीट की गई थी (फाइल फोटो)
The Hindi Post
मुंबई | अनुष्का शर्मा ने अपने स्टार क्रिकेटर पति विराट कोहली से वादा किया है कि ‘वह हर चीज में हमेशा उनके साथ’ हैं. विराट ने गुरुवार को एशिया कप 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 71वां शतक लगाया. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर मैच से विराट की कई तस्वीरें पोस्ट की है.
उन्होंने लिखा, “हमेशा तुम्हारे साथ हूँ.”
पोस्ट का जवाब देते हुए, विराट ने रेड-हार्ट इमोजीस भेजे.
विराट कोहली ने 1020 दिनों बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जमाया है। विराट ने 71वां शतक लगाने के बाद कहा था कि यह शतक वह अनुष्का और अपनी बेटी के नाम डेडिकेट करते है.
अभिनय के मोर्चे पर अनुष्का, अगली बार प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ में दिखाई देंगी.