अब बेरोजगारी पर नेहा सिंह राठौर ने गाया नया गाना, कहा – “सरकार अगर जरूरी समझे तो इस गीत के लिए भी मुझे नोटिस भेज दे”

Photo: Social Media

The Hindi Post

भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर जिनको ‘यूपी में का बा’ गाने पर कानपुर देहात पुलिस से नोटिस मिला हैं, का नया गीत सामने आ गया है. यह गीत ऐसे समय पर रिलीज हुआ है जब नेहा को पुलिस को तीन दिन में जवाब देना है. आज नोटिस का जवाब देने का तीसरा और आखिरी दिन है. नेहा को पुलिस ने 21 फरवरी को नोटिस दिया था.

नए गीत की बात करे तो इसमें नेहा ने बेरोजगारी पर सवाल उठाया है. नोटिस मिलने से बेपरवाह नेहा अपने अंदाज में ही इस गीत को भी गए रही है. यह गाना भी अब वायरल होने लगा है.

साथ ही नेहा ने इस गीत को लेकर यूपी सरकार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने लिखा, “अपने इस गीत से मैं बेरोजगार युवाओं को रोजगार की मांग करने के लिए उकसा रही हूं. इससे समाज की शांति भंग हो सकती है, युवा उपद्रव कर सकते हैं. सरकार अगर जरूरी समझे तो इस गीत के लिए भी मुझे नोटिस भेज दे.”

यहां देखें वीडियो –

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!