राहुल गांधी पर बड़ा आरोप – संसद में दिया ‘फ्लाइंग किस’, कई महिला सांसदों ने स्पीकर को दी लिखित शिकायत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगा है. भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने संसद में फ्लाइंग किस दिया. आरोप है कि बीजेपी सांसदों को राहुल ने फ्लाइंग किस दिया.
भाजपा की महिला सांसदों ने लोक सभा स्पीकर ओम बिरला को इस बारे में लिखित शिकायत दी है. उन्होंने राहुल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है.
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को सांसद के रूप में बहाल होने के बाद पहली बार लोक सभा में अपना भाषण दिया.
राहुल जब भाषण समाप्त होने के बाद बाहर निकल रहे थे तो आरोप है कि उन्होंने फ्लाइंग किस दिया. इस दौरान, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का भाषण चल रहा था. हालांकि, राहुल के इस कथित ‘फ्लाइंग किस’ देने का क्षण कैमरे में कैद नहीं हुआ है.
अपनी लिखित शिकायत में सांसदों ने कहा है कि राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की ओर अनुचित इशारा किया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क