सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का मामला: दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की

The Hindi Post

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में दिल्ली पुलिस तफ्तीश में जुट गई है. सूत्रों ने न्यूज एजेंसी IANS को यह जानकारी दी.

एक हमलावर को चिन्हित कर लिया गया है. उसका नाम विशाल उर्फ राहुल बताया जा रहा है. वह मूल रूप से गुरुग्राम का निवासी है. उसके खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं. इसमें हत्या का भी मामला शामिल है.

स्पेशल सेल के एक सूत्र ने कहा, “हम आरोपी तक पहुंचने के लिए तकनीक का सहारा ले रहे है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.”

सूत्रों के मुताबिक, बीते दिनों रोहतक (हरियाणा) में एक सट्टेबाज की हत्या हुई थी. इसमें विशाल शामिल था. उसने हत्या लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर की थी.

29 फरवरी को रोहतक के एक रेस्तरां में एक शख्स की हत्या हुई थी. सूत्रों के कहा कि इस हत्याकांड में भी विशाल के शामिल होने के संकेत मिले है.

रविवार तड़के सलमान खान बांद्रा पश्चिम (मुंबई) स्थित घर के बाहर अज्ञात युवकों ने फायरिंग की थी. ऐसा बताया जा रहा है कि तीन से चार राउंड फायरिंग हुई थी.

पिछले कई सालों से, सलमान खान और उनके परिवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल रही है. इसके चलते ही सलमान और उनके परिवार को सुरक्षा दी गई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!