झुग्गी में लगी भीषण आग, तीन लोगों की जलकर मौत, आग लगने की वजह…..

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली के आनंद विहार इलाके में झुग्गी-झोपड़ी में आग लगने से तीन लोगों की जलकर मौत हो गई. यह घटना बीती रात की बताई जा रही है जहां करीब दो बजे आग लग गई. जानकारी के अनुसार, डीडीए की खाली जमीन पर झुग्गी बनी हुई थी.

चश्मदीद नितिन ने बताया कि उसे रात में करीब दो बजे आग लगने की खबर मिली जिसके बाद झुग्गी वह झुग्गी छोड़कर भाग गया. उन्होंने बताया कि उनके तीन साथी भी उसी झुग्गी में रहते थे और उन्हें लगा कि वे तीन लोग भी अपनी जान बचाकर बाहर निकल गए हैं लेकिन वे तीनों बाहर नहीं निकल पाए थे और आग लगने से तीनों की जलकर मौत हो गई.

नितिन ने बताया कि झुग्गी में बिजली नहीं थी जिस वजह से डीजल लैंप जलाया जा रहा था जिससे आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचे और आग बुझने के बाद तीनों शव बाहर निकाले गए. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है.

IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!