केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के खिलाफ FIR दर्ज
राजधानी लखनऊ में हुए विनय श्रीवास्तव हत्याकांड मामले में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर पर आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है. बता दे कि विकास की लाइसेंसी पिस्टल से उसके दोस्तों ने विनय को गोली मारी थी. गोली लगने से विनय की मौत हो गई.
अब विकास किशोर पर FIR दर्ज की गई है. उस पर लाइसेंसी शस्त्र को रखने में लापरवाही और दुरुपयोग करने के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
शुक्रवार को पुलिस ने बताया था कि जिस पिस्टल से विनय श्रीवास्तव को गोली मारी गई थी वो विकास किशोर की है.
विकास घटनास्थल पर नहीं था लेकिन उसकी पिस्टल बिस्तर पर तकिए के नीचे रखी थी. जब विनय का आरोपियों से झगड़ा हुआ था तो इसे आसानी से हासिल कर लिया गया था. इससे स्पष्ट है कि विकास ने लाइसेंसी पिस्टल संभाल कर नहीं रखी थी.
जॉइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) आकाश कलहरि के अनुसार, नशेबाजी के बाद जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में विनय को गोली मारी गई थी. आरोपियों ने जुर्म कबूल लिया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क