ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ FIR दर्ज
नई दिल्ली | ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करने का आरोप है. संघ लोक सेवा आयोग ने अपनी जांच में पाया कि पूजा खेडकर ने अपना नाम, पिता और माता का नाम, तस्वीर/हस्ताक्षर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर अपनी पहचान को बदला या नई पहचान स्थापित की. गलत तरीके से नई पहचान बनाने की वजह से उन्हें लिमिट से ज्यादा बार परीक्षा में बैठने का मौका मिला. यह परीक्षा नियमों के विरुद्ध है.
यही कारण है कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर के खिलाफ कार्रवाई शुरू की कर दी है.
यूपीएससी का कहना है कि इसलिए, यूपीएससी ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की है.
आयोग (यूपीएससी) ने नोटिस जारी कर पूजा खेडकर से जवाब मांगा है कि आपकी उम्मीदवारी क्यों न रद्द की जाए और आगामी यूपीएससी की परीक्षाओं से वंचित क्यों न रखा जाए.
आयोग ने पूजा के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जालसाजी, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट और दिव्यांगता अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस