फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ में CM योगी की तस्वीर लगा छेड़खानी करना पड़ा भारी, FIR दर्ज

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

लखनऊ | लखनऊ पुलिस ने ‘@अजार एसआरके_’ (@AzaarSRK_) नाम के एक ट्विटर हैंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इस ट्विटर अकाउंट चलाने वाले शख्स पर आरोप है कि उसने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की तस्वीर की जगह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगा कर पोस्ट कर दिया था. इसके बाद यह तस्वीर वायरल हो गई थी.

यह छेड़छाड़ ‘पठान’ फिल्म के ‘बेशर्म रंग’ गाने में की गई है. यह फोटो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भारतीय दंड संहिता की धारा 295A और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. कई भाजपा नेताओं और ट्विटर यूजर्स ने इसे आपत्तिजनक और अपमानजनक पाया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

फिलहाल डीजीपी मुख्यालय की साइबर टीम मामले की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि पठान का गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिर गया. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के गाने में भगवा पोशाक के इस्तेमाल पर नाराजगी जताई. उन्हें गाने के कई दृश्य आपत्तिजनक और अश्लील लगे.

उन्होंने धमकी भी दी कि अगर उन दृश्यों को नहीं बदला गया तो वह मध्य प्रदेश में फिल्म पर प्रतिबंध लगा देंगे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!