The Hindi Post
अभिनेत्री जया प्रदा को चेन्नई की एक अदालत ने 6 महीने की जेल और 5,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. उन पर अपने थिएटर के कर्मचारियों को ESI का पैसा नहीं देने का आरोप लगा था. अब अदालत ने उन्हें दोषी पाया है.
जया प्रदा के बिजनेस पार्टनर्स – राम कुमार और राजा बाबू को भी कथित तौर पर दोषी पाया गया है.
जया प्रदा का चेन्नई में एक थिएटर था जो बंद हो गया. बाद में, थिएटर कर्मियों ने जया के खिलाफ कर्मचारियों के वेतन से काटे गए ESI के पैसे का भुगतान नहीं करने की शिकायत की थी.
उनका आरोप था कि सरकारी बीमा निगम को ESI का पैसा नहीं दिया गया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
The Hindi Post