तुर्की में दो दिन में आया भूकंप का पांचवा झटका, अब तक आ चुके दर्जनों आफ्टरशॉक्स

Photo: IANS

The Hindi Post

यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने कहा है कि मंगलवार को पूर्वी तुर्की में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया है. यह पांचवा भूकंप है और इससे एक बार फिर तुर्की हिल गया है.

EMSC ने कहा कि भूकंप का केंद्र 46 किमी (28.58 मील) की गहराई में था.

सोमवार को आए तीन जबरदस्त भूकंपों ने तुर्की को हिलाकर रख दिया है. अब तक तुर्की में लगभग 5,000 लोगों की जान चली गई है और 24,000 से ज्यादा लोग घायल है.

सबसे पहले 7.8 तीव्रता का भूकंप आया. इसने तुर्की को बहुत नुकसान पहुंचाया. इसके बाद दर्जनों आफ्टरशॉक्स आए.

7.8 तीव्रता का भूकंप कितना जबरदस्त था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सीरिया, लेबनान और इजराइल में भी झटके महसूस किए गए.

दूसरा भूकंप पहले भूकंप आने के कुछ ही घंटो बाद आया. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.5 दर्ज की गई थी. यह भूकंप मध्य तुर्की में आया था. शाम को, 6.0 तीव्रता का एक और भूकंप आया. इससे और अधिक क्षति और जानमाल का नुकसान हुआ.

इसके बाद, मंगलवार की सुबह 5.9 तीव्रता का चौथा भूकंप आया था. इससे दहशत और बढ़ गई.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!