तुर्की में विनाशकारी भूकंप: मलबे से 22 घंटे बाद सही-सलामत बाहर निकाला गया 3 साल का बच्चा

0
305
The Hindi Post

तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप के बाद वहां हर तरफ बर्बादी का मंजर है. हजारों बिल्डिंग्स गिर गई है. 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हजारों लोग घायल है. विश्व के कई देश, तुर्की की मदद के लिए आगे आए है.

साथ ही, भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में राहत और बचाव का काम चल रहा है. मलबे में जिन्दा लोगों को ढूंढा जा रहा है और उन्हें वहां से निकाल कर अस्पताल भेजा जा रहा है. पर यह सब करना इतना आसान नहीं है. साथ ही, इस समय तुर्की में भीषण ठंड भी पड़ रही है जो राहत और बचाव के अभियान में रुकावट बन रही है.

इस सब के बीच, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भूकंप आने के 22 घंटे बाद, एक तीन साल के बच्चे को बचाया गया है. यह बच्चा एक इमारत के मलबे के नीचे दब गया था. रेस्क्यू टीम ने इस बच्चे को मलबे के नीचे से निकाला. इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा – “जाको राखे साईंया मार सके ना कोय”.

देखिये वीडियो –

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post