The Hindi Post
क्रिकेट का जुनून सिर चढ़ कर बोलता है. और जब सामने पसंदीदा टीम और खिलाड़ी हो तब तो क्या ही कहने. आईपीएल 2022 चालू है. कल यानि मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच था. इसमें क्रिकेट फैंस अलग-अलग तरीकों से अपनी टीम का हौसला बढ़ा रहे थे. एक महिला फैन बेहद रोचक तरीके से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का हौसला बढ़ाते हुए दिखाई दी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच चल रहा था. इस दौरान एक महिला क्रिकेट फैन ने ऐसा पोस्टर डिस्प्ले पर रखा जिसपर सब का ध्यान गया.
महिला ने “जब तक आरसीबी (RCB ) आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीतेगी तब तक शादी नहीं करुँगी” वाला पोस्टर थमा हुआ था. पोस्टर थामे इस महिला की फोटो अब वायरल हो रही है. इस युवती पर कैमरामैन ने कई बार फोकस किया. इस वजह से यह सुर्खियों में आ गई है.
मंगलवार को खेला गया यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने 23 रन से जीत लिया.
आपको बताते चले आरसीबी, आईपीएल में तीन बार (2009 , 2011 और 2016 ) रनर-अप रह चुकी है. अब तक आरसीबी कभी भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीतीं है. हालांकि फैंस को उम्मीद है कि टीम इस बार जीत सकती है.
इस बार आरसीबी कि कप्तानी फाफ डु प्लेसिस कर रहे है है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे
The Hindi Post