संसद में घुसने वाले आरोपी मनोरंजन डी के पिता ने बेटे की हरकत पर दी प्रतिक्रिया

The Hindi Post

बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब दो युवक दर्शक दीर्घा से लोक सभा सदन में कूद गए. हालांकि दोनों को पकड़ लिया गया. उनके दो साथी संसद के बाहर से पकड़े गए.

संसद के अंदर पकड़े गए युवकों का नाम सागर शर्मा और मनोरंजन डी है. अब मनोरंजन डी के पिता देवराजे गौड़ा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर उनके बेटे ने गलत किया है तो उसे फांसी दी जानी चाहिए.

देवराजे गौड़ा ने कहा कि वह इस घटना की निंदा करते हैं.

उन्होंने कहा, “अगर उसने गलत किया है तो वह मेरा बेटा नहीं है. अगर वो दोषी है तो उसे फांसी दे दी जाए. हम किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हैं.”

देवराजे गौड़ा ने कहा, “मनोरंजन ने अपनी BE की पढ़ाई पूरी कर ली है. पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने मेरे बेटे को इंजीनियरिंग कॉलेज में सीट दिलाने में मदद की थी.”

इस बीच, एसीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मैसूर के विजयनगर इलाके में मनोरंजन के आवास पर पहुंचने के बाद उसके बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!