19 वर्षीय छात्र आर्यन मिश्रा की गोली मारकर हत्या, गौरक्षों ने दिया वारदात को अंजाम, छात्र को समझा तस्कर, पुलिस ने किया पांच को गिरफ्तार

सांकेतिक फोटो (फोटो क्रेडिट : हिंदी पोस्ट)

The Hindi Post

हरियाणा के पलवल से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां 12वीं में पढ़ने वाले 19 वर्षीय छात्र आर्यन मिश्रा की कथित गोरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात 23 अगस्त की है. स्टूडेंट की मौत 24 अगस्त को हुई. उसका इलाज चल रहा था.

पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल सभी आरोपी न्यायिक रिमांड पर है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन मिश्रा दोस्तों के साथ मांगी खाने निकला था. आरोपियों का कहना था कि उन्हें ऐसी ही कार में तस्करों के आने की सूचना मिली थी. इस दौरान उन्होंने उस कार पर फायरिंग की थी. उन्हें लगा कि कार में तस्कर है. गोली कार में बैठे आर्यन को लगी और उसकी जान चली गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने पिछले हफ्ते सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

ACP अमन यादव के अनुसार, आर्यन मिश्रा हत्याकांड में गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान सौरभ, अनिल कौशिक, वरुण, कृष्ण और आदेश के रूप में हुई है. पुलिस ने सभी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है. फरीदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम इस हत्याकांड की जांच कर रही है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, 23 अगस्त की रात आर्यन मिश्रा अपने दोस्तों के साथ डस्टर कार में बैठकर मैगी खाने बड़खल स्थित एक मॉल में गया था. देर रात वहां से लौटते समय पटेल चौक पर आरोपियों ने कार को रुकवाने का प्रयास किया था. इस पर, कार चला रहे आर्यन के एक दोस्त ने डर के कारण गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी. इसके बाद आरोपियों ने करीब 30 किलोमीटर तक कार का पीछा किया. फिर दिल्ली आगरा-हाईवे के गदपुरी टोल से कुछ आगे खुद को गोरक्षक बताने वाले आरोपियों ने पशु तस्कर समझकर आर्यन को गोली मार दी थी. गोली लगने से घायल आर्यन की इलाज के दौरान मौत हो गई.

फिलहाल मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सबका रो-रोकर बुरा हाल है.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!