मशहूर सिंगर अलका यागनिक को अचानक सुनाई देना बंद हुआ.. इस बीमारी का पता चला, कहा – “कृपया मुझे अपनी दुआओं में रखे…”

Photo Credit: Instagram/therealalkayagnik

The Hindi Post

मशहूर सिंगर अलका यागनिक इस समय स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझ रही है. दरअसल, उन्हें अचानक सुनाई देना बंद हो गया है. उन्होंने एक पोस्ट में अपने करीबियों और फैन्स को बताया है कि क्या और कैसे हुआ. उन्होंने सभी से रिक्वेस्ट की है कि उनके लिए दुआ करे. साथ ही लोगों को सावधान किया है कि हेडफोन ज्यादा यूज ना करें.

अलका ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मेरे सभी फैन्स, दोस्त, फॉलोअर्स और वेल विशर्स. कुछ हफ्ते पहले जब मैं फ्लाइट से बाहर निकली तो मुझे ऐसा लगा कि मुझे सुनाई नहीं दे रहा है. कुछ हफ्ते तक हिम्मत जुटाने के बाद मैं उन फ्रेंड्स और वेल विशर्स के सामने अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं जो पूछ रहे थे कि कहां गायब हूं. मेरे डॉक्टर्स ने एक रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोस किया है. यह वायरल अटैक के बाद हुआ है. मैं इसको स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं, प्लीज मुझे दुआओं में रखें.”

उन्होंने लोगों से तेज आवाज में संगीत और हेडफोन से बचने की सलाह दी. वह लिखती हैं, “मेरे फैन्स और युवा साधी, मैं बहुत तेज संगीत और हेडफोन्स के लिए सावधान करना चाहती हूं. मैं अपने प्रोफेशन से जुड़े खतरे बताना चाहती हूं. आप सभी के प्यार और सपोर्ट से मैं जल्द ही अपनी जिंदगी में कुछ बदलाव करके वापस आऊंगी. इस मुसीबत की घड़ी में आपका सहयोग और समझ बहुत मायने रखेगी.”

Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!