नाईट क्लब के बहार दो धमाके, टूट गया गेट, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच

The Hindi Post

चंडीगढ़ | चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित एक क्लब के बाहर मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे दो युवकों द्वारा धमाका किए जाने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार, दो युवकों ने क्लब के बाहर बम फेंके, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

धमाके की आवाज सुनकर इलाके में मौजूद लोग बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी. पुलिस और अन्य जांच टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह बम था या फिर कोई अन्य विस्फोटक पदार्थ था. मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट और अन्य जांच एजेंसियां जांच कर रही है.

क्लब के सुपरवाइजर पूरन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि धमाके की तेज आवाज सुनकर जब वह बाहर आए तो उन्होंने देखा कि चारों ओर धुआं फैला हुआ था. उन्होंने कहा, “धमाके की आवाज आने के बाद जब हम बाहर आए तो देखा कि सब कुछ टूटा पड़ा था. इसके बाद लोगों ने बताया कि दो लोग बाइक पर आए थे और उन्होंने बम फेंका था.” सुपरवाइजर ने आगे कहा कि इस धमाके में हमारा फ्रंट गेट टूट गया है.

क्लब के एक स्टाफ ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर हम बाहर निकले, किसने क्या किया, कुछ पता नहीं है. हम जब बाहर आकर देखें तो बाहर धुआं-धुआं था.

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!