पूर्व एआईजी (असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) ने जिला अदालत में गोली मारकर की दामाद की हत्या, मचा हड़कंप
चंडीगढ़ | चंडीगढ़ जिला अदालत के अंदर शनिवार को फायरिंग की घटना हुई. दरअसल, पंजाब पुलिस के पूर्व एआईजी ने अपने दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी.
दोनों परिवारों के बीच घरेलू विवाद चल रहा था और इसी मामले को लेकर शनिवार को दोनों पक्ष चंडीगढ़ फैमिली कोर्ट में पेश हुए थे.
आरोपी की पहचान पूर्व एआईजी मलविंदर सिंह सिद्धू के रूप में हुई. उनका दामाद हरप्रीत सिंह कृषि विभाग में आईआरएस अधिकारी के पद पर तैनात था.
इस घटना के बारे में चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा, “हमें आज दोपहर करीब दो बजे जिला न्यायालय में गोलीबारी की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि हरप्रीत सिंह को अस्पताल ले जाया गया हैं. वहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पूर्व एआईजी को मौके पर ही पकड़ लिया. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद किया गया.”
दोनों पक्षों के बीच अदालत में बातचीत चल रही थी. कुछ देर बाद दोनों कमरे से बाहर निकले. इसी दौरान आरोपी मलविंदर ने बंदूक से अपने दामाद हरप्रीत पर पांच गोलियां दाग दी.
दो गोली हरप्रीत को लगी, जबकि एक गोली कमरे के दरवाजे पर लगी और दो गोली चूक गई. गोलियों की आवाज सुनकर कोर्ट में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मलविंदर को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पिछले साल नवंबर में पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने पंजाब पुलिस के मानवाधिकार प्रकोष्ठ में एआईजी के पद पर तैनात मलविंदर सिंह सिद्धू के खिलाफ धोखाधड़ी और जबरन वसूली के आरोप में मामला दर्ज किया था. इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था.
आईएएनएस