कुंबले को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने एंडरसन
नॉटिंघम | इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन यहां ट्रेंट ब्रिज में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने भारत की पहली पारी के दौरान उसके सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। राहुल उनके टेस्ट करियर के 620वें शिकार बने और इस तरह एंडरसन सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए।
एंडरसन ने भारत के खिलाफ मैच के दूसरे दिन गुरूवार को चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली को आउट करने के साथ ही कुंबले के 619 टेस्ट विकेट की बराबरी कर ली थी और वह इस सूची में कुंबले के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए थे। लेकिन आज उन्होंने राहुल और शार्दुल ठाकुर को आउट किया और 621 विकेट लेकर कुंबले से आगे निकल गए।
कुंबले ने 132 टेस्ट में 619 विकेट लिए हैं। वहीं एंडरसन ने अपने 163वें टेस्ट में यह कारनामा किया है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हालांकि श्रीलंका के पूर्व महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। मुरली ने 133 टेस्ट में 800 विकेट लिए हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न काबिज हैं। वॉर्न ने 145 टेस्ट में 708 विकेट लिए हैं।
आईएएनएस