पुल निर्माण निगम का इंजीनियर निकला ‘धनकुबेर’, 98 लाख रुपये नकद, सोने का बिस्कुट बरामद
पटना | बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने बुधवार को पुल निर्माण निगम के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर, भागलपुर प्रमंडल श्रीकांत शर्मा के आवास पर छापेमारी की. छापेमारी में मिली वस्तुओं को देखकर अधिकारी भी दंग रह गए.
निगरानी विभाग थाना में 24 जुलाई को दर्ज कांड संख्या 28/2023 के तहत आय से अधिक मामले में शर्मा को आरोपी बनाया गया है.
एक अधिकारी ने बताया कि इसी मामले में अनुसंधान के क्रम में अदालत से प्राप्त सर्च वारंट के तहत श्रीकांत शर्मा के भागलपुर स्थित आवास कार्यालय की तलाशी ली गई. उन्होंने बताया कि मोहल्ला हनुमान नगर, भागलपुर स्थित एक आलीशान मकान की तलाशी के क्रम में 97 लाख 80 हजार रुपये नकद, करीब 67 लाख रुपये मूल्य के सोने एवं चांदी के जेवरात, 18 कैरेट के सोना के 709 ग्राम आभूषण, 24 कैरेट के सोना का बिस्कुट बरामद किए गए हैं.
इसके अलावा 3 किलो 230 ग्राम चांदी के जेवरात, 18 बैंकों के पासबुक, 10 पॉलिसी में निवेश के कागजात, 20 जमीन के डीड का कागजात भी छापेमारी के दौरान मिले हैं.
बताया जा रहा है कि उपर्युक्त प्राप्त नकद राशि एवं आभूषणों के अतिरिक्त आरोपी द्वारा अपने एवं अपने परिजनों के नाम से अर्जित चल और अचल संपत्ति की भी जानकारी मिली है.
आईएएनएस