आईपीएल के आयोजन के लिए ईसीबी को बीसीसीआई से मिली अनुमति

0
427
फोटो: आईएएनएस
The Hindi Post

दुबई: अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को कहा कि यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण का आयोजन करने के लिए उसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से आधिकारिक अनुमति मिल गई है। कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन इस बार यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा।

ईसीबी चेयरमैन शेख नहायान मुबारक अल नहायान ने ईसीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा, ” हमारे लिए यह वाकई बहुत ही खुशी की बात है कि उस खेल की मेजबानी करने का मौका मिल रहा है जिस टूनार्मेंट को यहां इतना ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसी स्थिति में होना ताकि आईपीएल को पूरी दुनिया में क्रिकेट को पसंद करने वाले समुदाय के बीच लाया जा सके, मौजूदा टूर्नामेंट ने हमारी रोज मर्रा की जिंदगी पर बहुत प्रभाव डाला है।”

उन्होंने कहा, ” यह कुछ ऐसा ही जिस पर हमारा सबसे ज्यादा ध्यान है और हम इसे महत्व दे रहे हैं। यह यूएई में होने वाला सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा और हमारी टीम हर तरह से सहयोग करके इसे यादगार बनाएगी।”

आईपीएल के मैच अबु धाबी, दुबई और शारजाह में होंगे। टीमें 20 अगस्त के बाद यूएई रवाना होने लगेंगी।

-आईएएनएस


The Hindi Post