ईरान में जारी हिजाब विरोध के समर्थन में आई अभिनेत्री एलनाज नोरौजी, कहा – महिलाओं को कपड़े अपने हिसाब से पहनने का अधिकार होना चाहिए, On Camera उतारे अपने कपड़े
सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) में जोया (Zoya) की भूमिका निभा कर सुर्खियों में आई ईरानी अभिनेत्री और मॉडल एलनाज नोरौजी (Elnaaz Norouzi) ईरान में हिजाब के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के समर्थन में खुल कर आ गई है. एलनाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसे बाद में हटा लिया गया. इस वीडियो के माध्यम से अभिनेत्री ने हिजाब के खिलाफ अपना विरोध जताया था. साथ ही उन्होंने, उन लड़कियों और महिलाओं का समर्थन किया जो ईरान में हिजाब का विरोध कर रही है.
वीडियो में पहले तो एलनाज बुर्का पहने हुए नजर आती है. फिर वो अपना हिजाब उतारती हुए दिखाई देती है. इसके बाद, वो एक-एक करके अपने सभी कपड़ों को उतार देती है. वीडियो को शेयर करते हुए एलनाज ने लिखा, “हर महिला, दुनिया में कहीं भी, चाहे वह कहीं से भी हो, उसे यह अधिकार होना चाहिए कि वह जो चाहे पहन सकती हो और जब या जहां भी वह इसे पहनना चाहती है. किसी भी पुरुष या किसी अन्य महिला को यह अधिकार नहीं है कि वह उसे जज करे या उसे अपने हिसाब से कपड़े पहनने के लिए कहे.”
उन्होंने आगे लिखा, “हर किसी के विचार अलग होते है. इसका सम्मान किया जाना चाहिए. लोकतंत्र का अर्थ है निर्णय लेने की शक्ति… प्रत्येक महिला को अपने शरीर पर निर्णय लेने की शक्ति होनी चाहिए! मैं नग्नता को बढ़ावा नहीं दे रही हूं, मैं पसंद की स्वतंत्रता को बढ़ावा दे रही हूं!”
Elnaaz Norouzi द्वारा वीडियो साझा करने के तुरंत बाद, कमेंट सेक्शन में जैसे बाढ़ आ गई. हर कोई अपने विचार लिख देना चाहता था. जहां कुछ लोगो ने Elnaaz का समर्थन किया, वहीं कुछ ने नग्नता को बढ़ावा देने के लिए उनकी खिंचाई की. एक यूजर ने लिखा, ‘… यह पूरी तरह से नग्नता दिखाता है.”
एक अन्य यूजर ने लिखा यह सब अपनी तरफ ध्यान खींचने का एक तरीका है.