पाकिस्तान में चुनाव: चुनाव में किस्मत आजमा रहे थे नवाज शरीफ, क्या चुनाव जीते नवाज या हार गए?

0
252
The Hindi Post

पाकिस्तान में वोटों की गिनती जारी है. गुरुवार को नई सरकार चुनने के लिए मतदान हुआ था. अब तक, 265 सीटों (इन सीटों पर चुनाव हुआ) में से केवल 12 पर नतीजे आधिकारिक तौर पर घोषित किए गए हैं. बता दे कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं. वहीं एक सीट पर चुनाव नहीं हुआ.

पाकिस्तान में मुख्य रूप से 3 पार्टियों के बीच मुकाबला है. इनमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI), और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP – नवाज शरीफ की पार्टी) शामिल हैं.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लाहौर सीट जीत ली है. उन्होंने यास्मीन राशिद को 55,000 से अधिक वोटों से हरा दिया है.

वही जेल में बंद इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार देश भर के कई निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं. ये उम्मीदवार पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन को उसके गढ़ पंजाब में कड़ी चुनौती दे रहे हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post