सतीश महाना निर्विरोध यूपी विधान सभा के स्पीकर बने, खुद योगी उनको लेकर गए आसन तक

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव सतीश महाना को बधाई देते हुए (आईएएनएस)

The Hindi Post

आठ बार के विधायक सतीश महाना निर्विरोध उत्तर प्रदेश असेंबली के स्पीकर चुन लिए गए हैं।विपक्ष ने उनके सामने किसी को प्रत्याशी नहीं बना था।

महाना कानपुर के महाराजपुर विधानसभा से विधायक बने हैं। यह उनकी आठवीं जीत हैं। वह भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता हैं। जब उनका नाम मंत्री पद के नहीं आया तो ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि उनको कोई अन्य जिम्मेदारी मिलेगी।

मंगलवार को सदन में एक अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव दोनों ने सतीश महाना का स्वागत किया।

उनके स्पीकर चुने जाने पर योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव एक साथ उनको स्पीकर के आसन तक लेकर गए। स्पीकर की कुर्सी पर बैठने से पहले महाना ने सब का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान सदन में उपस्थित विधायकों ने तालिया बजाकर उनका स्वागत किया।

इस मौके पर अखिलेश यादव भी महाना के बगल में खड़े नजर आए। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक ने भी सतीश महाना को इस मौके पर बधाई दी।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!