UP में बड़ा सड़क हादसा: कार और डंपर की टक्कर में 8 लोग जिंदा जले
उत्तर प्रदेश के बरेली-नैनीताल हाईवे पर शनिवार आधी रात को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में डंपर और कार की टक्कर हो गई. टक्कर के कारण कार में आग लग गई और उसमें सवार सभी आठ लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई.
पुलिस द्वारा की गई जांच में यह बात सामने आई कि आर्टिका कार का टायर फट गया था. इस कारण कार दूसरी साइड में उत्तराखंड के किच्छा से रेता बजरी लेकर आ रहे डंपर से टकरा गई. टक्कर होते ही जोरदार धमाका हुआ. इसके बाद कार और डंपर में आग की तेज लपटें उठने लगी.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. इसके बाद आग पर काबू पाने में कुछ समय लगा पर तब तक कार में मौजूद लोग जिंदा जल गए. दरअसल, कार अंदर से लॉक थी. इसमें सवार लोग दुर्घटना के बाद बाहर नहीं निकल सके.
बरेली में अर्टिगा कार में आग लगने से फुरकान के परिवार के 8 लोग जिंदा जल गए। ये परिवार शादी समारोह से लौट रहा था। पहले कार डिवाइडर से टकराई, फिर दूसरी साइड जाकर ट्रक से भिड़ गई। सेंट्रल लॉक की वजह से कोई बाहर नहीं निकल सका। #Bareilly #Up pic.twitter.com/TvJxNkeeq9
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 10, 2023
पुलिस की पड़ताल में यह जानकारी निकल कर सामने आई है कि बरेली से बहेड़ी जाते समय यह हदसा हुआ. अर्टिका कार में आठ लोग सवार थे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने कार में सवार सभी लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे में एक बच्चे की भी मौत हो गई.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)