UP में बड़ा सड़क हादसा: कार और डंपर की टक्कर में 8 लोग जिंदा जले

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के बरेली-नैनीताल हाईवे पर शनिवार आधी रात को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में डंपर और कार की टक्कर हो गई. टक्कर के कारण कार में आग लग गई और उसमें सवार सभी आठ लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई.

पुलिस द्वारा की गई जांच में यह बात सामने आई कि आर्टिका कार का टायर फट गया था. इस कारण कार दूसरी साइड में उत्तराखंड के किच्छा से रेता बजरी लेकर आ रहे डंपर से टकरा गई. टक्कर होते ही जोरदार धमाका हुआ. इसके बाद कार और डंपर में आग की तेज लपटें उठने लगी.

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. इसके बाद आग पर काबू पाने में कुछ समय लगा पर तब तक कार में मौजूद लोग जिंदा जल गए. दरअसल, कार अंदर से लॉक थी. इसमें सवार लोग दुर्घटना के बाद बाहर नहीं निकल सके.

पुलिस की पड़ताल में यह जानकारी निकल कर सामने आई है कि बरेली से बहेड़ी जाते समय यह हदसा हुआ. अर्टिका कार में आठ लोग सवार थे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने कार में सवार सभी लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे में एक बच्चे की भी मौत हो गई.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!