दूसरे दिन भी जारी है ED की रेड, सात नए ठिकानों पर पड़ा छापा, फिर मिला भारी मात्रा में कैश

The Hindi Post

रांची | ED ने रांची में मंगलवार को सात ठिकानों पर छापेमारी की है. इस दौरान डोरंडा इलाके में रहने वाले राजू सिंह नामक कांट्रैक्टर के आवास से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है.

ED ने कैश की गिनती के लिए बैंक अधिकारियों को मशीन के साथ बुलाया है.

सूचना के मुताबिक, सोमवार को झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान मिली लीड के आधार पर मंगलवार को श्यामली गली डोरंडा, सिंहमोड़, आईटीआई बस स्टैंड और रातू में नए ठिकानों पर रेड डाली जा रही है.

सोमवार की छापेमारी में मंत्री के पीएस संजीव कुमार लाल, उनके घरेलू सहायक जहांगीर आलम और बिल्डर मुन्ना सिंह के ठिकानों से कुल 35 करोड़ 23 लाख रुपए की राशि बरामद की गई थी.

संजीव कुमार लाल और जहांगीर आलम को ED ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. एजेंसी उन्हें आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की दरख्वास्त करेगी.

IANS

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!