ED ने विकास दुबे की 10 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति कुर्क की
नई दिल्ली | प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे की 10 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति कुर्क कर ली. इस संपत्ति को दुबे ने अपने रिश्तेदारों और सहयोगी के नाम पर खरीदा था.
जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दुबे की दस करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है.
संपत्ति कथित तौर पर जयकांत के नाम पर थी, जो दुबे का बहुत करीबी था.
सूत्रों ने कहा, ये संपत्तियां यूपी के कानपुर और आसपास के इलाकों में स्थित हैं. तलाशी अभियान के दौरान ईडी को दुबे की 28 से अधिक अवैध संपत्तियां मिली.
सूत्रों ने बताया कि दुबे अपनी पत्नी ऋचा दुबे, बहन और रिश्तेदारों और सहयोगियों के नाम जमीन पर लेता था.
विकास दुबे, 3 जुलाई, 2020 के बिकरू नरसंहार का मुख्य आरोपी था. इस घटना में उसके (दुबे) घर पर छापा मारने गए आठ पुलिसकर्मियों की उसने और उसके सहयोगियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
घटना के एक हफ्ते के भीतर विकास दुबे और उसके गिरोह के पांच सदस्य पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे.
ians