आर्थिक कुप्रबंधन एक त्रासदी, लाखों लोग तबाह हो जाएंगे : राहुल
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि आर्थिक कुप्रबंधन एक त्रासदी है और उसके कारण लाखों लोग तबाह होने के कगार पर हैं।
राहुल एक शोध रपट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें कहा गया है कि आर्थिक मोर्चे पर भारतीय बुरी तरह प्रभावित हैं और 10 में से आठ घरों की आमदनी कोरोनावायर महामारी के दौरान खत्म हो गई है।
राहुल ने ट्वीट किया, “भारत का आर्थिक कुप्रबंधन एक त्रासदी है, जो लाखों परिवारों को तबाह करने जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि इसपर अब चुप नहीं रहा जाएगा।
India’s economic mismanagement is a tragedy that is going to destroy millions of families.
It will no longer be accepted silently.#BJPsDistractAndRule pic.twitter.com/6idGN1A7xS
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 7, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोनावायरस महामारी के बीच लागू लॉकडाउन के कारण भारतीयों के सामने खड़ी हुई आर्थिक समस्याओं के मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं।
राहुल गांधी ने युनिवर्सिटी ऑफ शिकागो और सेंटर फॉर मानिटरिंग इंडियन इकॉनॉमी के शोध का जिक्र कर रहे थे, जिसमें कहा गया है कि 80 प्रतिशत ग्रामीण घरों और 75 प्रतिशत शहरी घरों की आमदनी चली गई है।
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने एक बयान में मंगलवार को कहा कि देश में लगभग 13 करोड़ नौकरियां चली गई हैं, और कई राज्यों में बेरोजगारी का प्रतिशत 40 हो चुका है।
आईएएनएस