जम्मू-कश्मीर में 5.4 की तीव्रता से आया भूकंप, जम्मू संभाग का डोडा क्षेत्र रहा केंद्र

सांकेतिक तस्वीर (फोटो: हिंदी पोस्ट)

The Hindi Post

श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए और अभी तक कहीं से भी किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप केंद्र शासित प्रदेश में दोपहर 1.33 बजे आया.

भूकंप का केंद्र जम्मू संभाग के डोडा क्षेत्र में था. यह पृथ्वी के 30 किलोमीटर अंदर आया था.

अधिकारियों ने कहा, इसके निर्देशांक अक्षांश 33.12 डिग्री उत्तर और देशांतर 75.98 डिग्री पूर्व हैं.

कश्मीर अत्यधिक संवेदनशील भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है जो भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है.

यहां पहले भी भूकंप ने तबाही मचाई है.

8 अक्टूबर, 2005 को रिक्टर पैमाने पर 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दोनों ओर 80,000 से अधिक लोग मारे गए थे.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!