दुबई जा रहे इंडिगो एयरलाइन्स के विमान से पक्षी टकराया

0
193
सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)
The Hindi Post

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उस समय बड़ा हादसा टल गया जब दुबई जा रहा इंडिगो का एक विमान पक्षी से टकरा गया. यह घटना तब हुई जब विमान उड़ान भरने की वाला था. इसके कारण विमान में सवार 160 से अधिक यात्रियों को नीचे उतारा गया.

यह घटना मंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (MIA) पर गुरुवार सुबह 8:25 बजे हुई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पक्षी इंडिगो फ्लाइट 6E 1467 IXE-DXB से टकरा गया था.

यह घटना तब हुई जब फ्लाइट ने रनवे में प्रवेश किया ही था और वह उड़ान भरने के लिए तैयार था. इसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी और विमान एयरपोर्ट एप्रन पर लौट आया. एप्रन पर ही विमानों को पार्क किया जाता है.

बाद में यात्रियों को दूसरे इंडिगो विमान में बिठा कर दुबई रवाना किया गया.

सूत्रों ने कहा, फ्लाइट को दुबई के लिए रीशेड्यूल किया गया था जिसके बाद सुबह 11:05 बजे उड़ान भरी.

सूत्रों के मुताबिक, तकनीशियनों द्वारा ग्राउंडेड फ्लाइट का निरीक्षण किया गया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post