हरियाणा: अवैध खनन रोकने गए DSP को माफिया ने डंपर से कुचला, मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया आरोपी
चंडीगढ़ | हरियाणा के पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह की हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इक्कड़, डंपर की सफाई करता था और पंचगांव गांव का रहने वाला है.
घटना के बाद से पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय पुलिस संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा.
डीएसपी सुरेंद्र सिंह को इलाके में गश्त के दौरान पंचगांव की ओर पहाड़ियों में अवैध खनन की जानकारी मिली थी.
तेजी से कार्रवाई करते हुए वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस पार्टी को देखते ही एक डंपर चालक ने अपने वाहन को भगाने की कोशिश की. इस बीच, सुरेंद्र सिंह ने चालक को रुकने का इशारा किया. चालक ने सुरेंद्र सिंह के रुकने के संकेत को नजरअंदाज करके डंपर उन पर चढ़ा दिया.
इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने गोलीबारी होने के बाद आरोपी इक्कर को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे नूंह के नल्हर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हत्यारे के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यहां मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मैंने दोषियों की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए हैं. हत्यारे को पकड़ा जाएगा और बख्शा नहीं जाएगा, भले ही पूरे जिले और आसपास के जिलों की पुलिस को इस काम में लगाना पड़े.”
आईएएनएस