शराब के नशे में शख्स ने की केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के साथ गाली-गलौज, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

केरल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एस. मणिकुमार (फाइल इमेज : सोशल मीडिया वाया आईएएनएस)

The Hindi Post

कोच्चि | एयरपोर्ट से घर जा रहे केरल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एस. मणिकुमार के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

बताया जा रहा है कि यह शख्स नशे में धुत था. इसी दौरान उसने केरल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के साथ गलत बर्ताव किया.

जानकारी के मुताबिक, इडुक्की जिले के मूल निवासी और एक कंटेनर लॉरी के चालक टीजो ने रविवार देर रात मुख्य न्यायाधीश की कार को नशे की हालत में रोक लिया था. वह मणिकुमार पर चिल्लाने लगा और चिल्लाते हुए बोला कि यह तमिलनाडु नहीं, बल्कि केरल है.

इस तुरंत बाद ही मुख्य न्यायाधीश के पर्सनल सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने टीजो को हिरासत में ले लिया.

टीजो ने ऐसा क्यों किया इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने टीजो पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि टीजो कोच्चि में अपने परिवार के साथ रहता है. उसके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है.

उसे स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!