बिना ड्राइवर के मालगाड़ी पटरियों पर दौड़ी, कई किलोमीटर का सफर किया तय, रेलवे में मचा हड़कंप, घटना का वीडियो हुआ वायरल

The Hindi Post

जम्मू-कश्मीर के कठुआ स्टेशन पर रुकी एक मालगाड़ी अचानक चलने लगी. कुछ ही देर में ट्रेन ने स्पीड पकड़ ली. दरअसल, जहां ट्रेन खड़ी थी वहां ढलान थी. इस कारण वह चलने लगी.

पर बात यहां खत्म नहीं हुई. मालगाड़ी इसी तरह से 84 किलोमीटर की यात्रा तय कर गई. इसको पंजाब के मुकेरियां जिले में रोका गया. सबसे बड़ी बात यह है कि मालगाड़ी जब भाग रही थी तो उसमें ड्राइवर (रेलवे की भाषा में पायलट) नहीं था.

जब इसका पता रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को चला तो हड़कंप मच गया. रेलवे ने अब इस मामले में जांच बैठा दी है.

अधिकारियों ने बताया कि यह असामान्य घटना रविवार सुबह करीब सात बजे हुई जब मालगाड़ी जिस पर कंक्रीट लदा था ढलान होने के कारण आगे बढ़ गई.

जब चालक और सह-चालक कठुआ स्टेशन पर उतरे तब मालगाड़ी का इंजन कथित तौर पर चालू था. इस बारे में अब जांच की जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक, ड्राइवर मालगाड़ी से तो नीचे उतर गया पर उसने हैंड ब्रेक नहीं खींचा था. यही कारण रहा कि मालगाड़ी भागने लगी.

कैसे रुकी मालगाड़ी?

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि (रेलवे) कर्मचारियों ने पटरियों पर लकड़ी के ब्लॉक रखकर मालगाड़ी की गति कम की और फिर उसे पूरी तरह से रोक पाने में सफलता मिली. इससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.

अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन को उची बस्सी (पंजाब) में रोका गया. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!