“नई संसद के बाहर प्रधानमंत्री की डिग्री प्रदर्शित की जाए”

0
188
संजय राउत (फाइल फोटो | आईएएनएस)
The Hindi Post

मुंबई | शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने सोमवार को नए संसद भवन के भव्य प्रवेश द्वार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक डिग्री प्रदर्शित करने की मांग की है.

मीडिया से बात करते हुए, सांसद संजय राउत ने कहा, “कुछ लोग पीएम की डिग्री को नकली बता रहे हैं, मेरा मानना है कि राजनीति विज्ञान की डिग्री ऐतिहासिक और क्रांतिकारी है. इसलिए इसे हमारी नई संसद के भव्य प्रवेश द्वार पर प्रदर्शित किया जाना चाहिए, ताकि लोग इस पर संदेह करना बंद कर दें.”

राउत ने कहा कि जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम की डिग्री के बारे में विवरण मांगा, तो उन्हें इसके बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया गया और साथ ही उन पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.

राउत ने कहा कि पीएम की डिग्री को क्यों छिपाना? “अब हमें लगता है कि मोदी को खुद आगे आना चाहिए और अपनी शैक्षणिक डिग्री को लेकर स्थिति साफ करनी चाहिए”.

पीएम की डिग्री को ‘फर्जी’ बताते हुए पार्टी के अखबारों ‘सामना’ और ‘दोपहर का सामना’ ने संपादकीय में मोदी की आलोचना की और कहा कि डिग्री का मामला एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में उठाया जा रहा है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post