डिंपल यादव ने लोकसभा सांसद के रूप में ली शपथ, सोनिया गांधी के छुए पैर

0
829
फोटो: आईएएनएस
The Hindi Post

नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और समाजवादी पार्टी के दिवंगत मुखिया मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव ने सोमवार को लोकसभा में सांसद पद की शपथ ली. डिंपल ने पिछले हफ्ते मैनपुरी से भाजपा के रघुराज सिंह शाक्य को 2.8 लाख से ज्यादा वोटों से हराकर उपचुनाव जीता था.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, सदन की शपथ लेने के बाद डिंपल ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.

लोकसभा सांसद के रूप में यह उनका तीसरा कार्यकाल होगा. वह कन्नौज से दो बार निचले सदन की सदस्य रह चुकी हैं.

10 अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोक सभा सीट रिक्त हो गई थी और इसलिए उपचुनाव जरूरी हो गया था.

डिंपल जब सुबह शपथ लेने पहुंचीं तो उनके उनके पति अखिलेश यादव भी साथ थे.

आईएएनएस/हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post