मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किसके लिए किया “नपुंसक” शब्द का इस्तेमाल, मचा बवाल

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

भोपाल | मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (मध्य प्रदेश के) वीडी शर्मा पर जोरदार हमला किया है.

छतरपुर की हालिया घटना को लेकर दिग्विजय सिंह ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी और उनके संगठनों की “ट्रिपल इंजन सरकार” के बावजूद शर्मा कार्रवाई करने में विफल रहे हैं. वीडी शर्मा पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा, “यदि वीडी शर्मा मुझे आतंकवादियों का समर्थक मानते हैं तो उनकी नपुंसकता पर मुझे निराशा होती है.”

दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि आरएसएस मुसलमानों को निशाना बना रही है, ठीक उसी तरह जैसे हिटलर ने यहूदियों को टारगेट किया था. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाइडलाइंस का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने 2021 में इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी ताकि मध्य प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करे. तीन साल बीत जाने के बावजूद, मध्यप्रदेश सरकार ने इसका जवाब नहीं दिया है.

दिग्विजय सिंह और वीडी शर्मा (फाइल फोटो)

दिग्विजय सिंह ने इस मुद्दे पर दिल्ली में वरिष्ठ वकीलों से चर्चा करने की योजना के बारे में भी बात की. उन्होंने संविधान के पालन की शपथ के बारे में भी बात की और कहा कि सीएम, पीएम और अधिकारियों को संविधान का पालन करना अनिवार्य है, अन्यथा उन्हें अपराध की श्रेणी में माना जाएगा. भिंड मामले में भी वह न्यायालय जाएंगे और खुद मुकदमा लड़ेंगे.

इसके बाद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी की कार्यशैली पर बात करते हुए कहा कि 20 वर्षों में उन्होंने इतना बेशर्म व्यवहार किसी और राज्य में नहीं देखा. उन्होंने आरोप लगाया कि नियम कानून को नजरअंदाज करके भ्रष्टाचार और ठेकेदारी का खेल चल रहा है, जिसमें गुजरात के ठेकेदार भी शामिल हैं. इसके अलावा, उन्होंने जातिगत जनगणना की आवश्यकता पर भी जोर दिया.

बता दें, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा था कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है और वे हर घटना पर राजनीति कर रहे हैं. शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे मध्य प्रदेश का माहौल बिगाड़ रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!