रेलवे पुल पर बाढ़ का मुआयना कर रहे थे मुख्यमंत्री अचानक आ गई ट्रेन, फिर….
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू बाढ़ की स्थिति का जायजा ले रहे है. इसी समय रेलवे ब्रिज (पुल) पर ट्रेन आ जाती है. यह कहना गलत नहीं होगा कि मुख्यमंत्री नायडू बाल-बाल बच गए. जरा सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता था.
यह वाकया है गुरुवार शाम का. शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री नायडू बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए विजयवाड़ा में बुडामेरू रेलवे पुल पर चल रहे थे. इसी दौरान, ट्रेन आ गई थी. ट्रेन मुख्यमंत्री के पीछे से गुजरी.
बाढ़ की स्थिति का मुआयना करने के दौरान मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि बुडामेरू नदी के तटबंधों की दरारों को भरने के लिए सैन्य दल को बुलाया गया है.
VIDEO | Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu (@ncbn) had a narrow escape on Thursday evening when a train went past him as he was walking on the Budameru railway bridge in #Vijayawada to take stock of the flood situation.#VijayawadaFloods #AndhraFlood
(Source: Third Party) pic.twitter.com/tviE8mW5jk
— Press Trust of India (@PTI_News) September 6, 2024
विजयवाड़ा में एनटीआर जिलाधिकारी कार्यालय में गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चंद्रबाबू ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को आपदा के बारे में अवगत करा दिया गया है. संवाददाता सम्मेलन के दौरान चौहान भी उनके साथ मौजूद थे.
Daring Chandrababu Naidu 😳 pic.twitter.com/qhD5Hlsbjw
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) September 7, 2024
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क