रेलवे पुल पर बाढ़ का मुआयना कर रहे थे मुख्यमंत्री अचानक आ गई ट्रेन, फिर….

The Hindi Post

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू बाढ़ की स्थिति का जायजा ले रहे है. इसी समय रेलवे ब्रिज (पुल) पर ट्रेन आ जाती है. यह कहना गलत नहीं होगा कि मुख्यमंत्री नायडू बाल-बाल बच गए. जरा सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता था.

यह वाकया है गुरुवार शाम का. शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री नायडू बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए विजयवाड़ा में बुडामेरू रेलवे पुल पर चल रहे थे. इसी दौरान, ट्रेन आ गई थी. ट्रेन मुख्यमंत्री के पीछे से गुजरी.

बाढ़ की स्थिति का मुआयना करने के दौरान मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि बुडामेरू नदी के तटबंधों की दरारों को भरने के लिए सैन्य दल को बुलाया गया है.

विजयवाड़ा में एनटीआर जिलाधिकारी कार्यालय में गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चंद्रबाबू ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को आपदा के बारे में अवगत करा दिया गया है. संवाददाता सम्मेलन के दौरान चौहान भी उनके साथ मौजूद थे.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!