क्या आपके WhatsApp पर भी “विकसित भारत” का मैसेज आया? अब नहीं आएगा, इस मैसेज पर रोक लगाने का आदेश जारी
चुनाव आयोग ने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई/MeitY) को आदेश दिया है कि नागरिकों के WhatsApp पर ‘विकसित भारत’ संदेश भेजना बंद किया जाए.
यह आदेश इसलिए दिया गया है क्योंकि देश में लोक सभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. चुनाव की घोषणा होते ही देश में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी/MCC) लागू हो गई. ऐसे में सरकार की किसी भी योजना का प्रचार नहीं किया जा सकता.
चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से इस मामले पर अनुपालन रिपोर्ट भी मांगी है.
आयोग ने कहा कि उसे कई शिकायतें मिली हैं कि नागरिकों को विकसित भारत मैसेज उनके WhatsApp पर आ रहे है जबकि देश में आदर्श आचार संहिता लागू है.
जवाब में, MeitY ने चुनाव आयोग को बताया है कि यह मैसेज (विकसित भारत) MCC लागू होने से पहले नागरिकों को भेजे गए थे पर कुछ मैसेज लोगों को बाद (आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद) में मिले है. ऐसा कुछ तकनीकी दिक्कत के कारण हुआ है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क