“धीरे धीरे कीमतें बढ़ाना हैं, हद से गुज़र जाना हैं”, कांग्रेस नेता ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कसा तंज

फाइल फोटो

The Hindi Post

पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले 9 दिनों में 8 बार बढ़ चुके हैं। इसको लेकर अब कांग्रेस हमलावर हैं। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर एक मीम शेयर किया हैं। इस मीम के कैप्शन में लिखा हैं, “धीरे धीरे कीमतें बढ़ाना हैं, हद से गुज़र जाना हैं।”

Fuel price hike protest by Congress

उन्होंने यह भी लिखा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल का “शतक” लगा ही दिया.. इसको लिखते हुए उन्होंने देश के कुछ शहरो के नाम शेयर किये जिनमे पेट्रोल अब 100 रूपए प्रति लीटर के ऊपर के दर पर बिक रहा हैं।

• दिल्ली ₹101.01/लीटर
• लखनऊ ₹100.86/लीटर
• अहमदाबाद ₹100.68/लीटर
• बेंगलोर ₹106.46/लीटर
• पटना ₹111.68/लीटर
• मुंबई ₹115.88/लीटर

एक अन्य ट्वीट में सुरजेवाला ने लिखा कि, “हर रोज़ सुबह की ‘वसूली और लूट’ जारी, हर रोज़ महंगाई का ‘गुरिल्ला हमला’ जारी, कब रुकेगी ये रोज़ सुबह-सुबह की ‘पॉकेटमारी’?

9 वें दिन भी फ़िर पेट्रोल-डीज़ल ₹0.80🔺

9 दिनों की 8 किस्तों में अब कुल
#PetrolDieselPriceHike ₹5.60/L🔺

ये लूटपाट कब बंद होगी?

क्या मोदी जी जबाब देंगे?

आपको बताते चले की पिछले 9 दिनों में 8 बार बढ़ोतरी होने से पेट्रोल के दाम 5.60 रूपए प्रति लीटर बढ़ गए हैं।

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!