The Hindi Post
यूपी बोर्ड का 12वीं का इंग्लिश सब्जेक्ट का पेपर लीक हो गया है। इसके कारण 24 जिलों में परीक्षा रद्द करने का निर्णय हुआ है। यह परीक्षा आज दोपहर 2 बजे होनी थी।
शिक्षा निदेशक एवं सभापति, माध्यमिक शिक्षा परिषद, विनय कुमार पांडेय ने परीक्षा निरस्त होने की जानकारी दी।
जिन 24 जनपदों में परीक्षा निरस्त की गई है उनमें बलिया, एटा, बदायू, बागपत, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अम्बेडकरनगर, गोरखपुर शामिल है।
इन जनपदों को छोड़कर शेष जनपदों में दूसरी पाली के इंटरमीडिएट के अंग्रेजी विषय की परीक्षायें यथावत आयोजित की जा रही है।
शिक्षा निदेशक ने बताया कि 24 जनपदों में निरस्त की गई उक्त परीक्षा को आयोजित कराने की तिथि जल्द ही घोषित की जायेगी।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे
The Hindi Post