बीजेपी ने चुनाव प्रभारी नियुक्त किए, धर्मेंद्र प्रधान को यूपी की कमान

0
994
धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो | आईएएनएस)
The Hindi Post

नई दिल्ली | भाजपा ने बुधवार को चुनाव वाले राज्यों के चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी की घोषणा की। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश के 6 क्षेत्रों के प्रभारी भी नियुक्त किए हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रह्लाद जोशी और भूपेंद्र यादव को पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।

उत्तर प्रदेश के लिए भगवा पार्टी ने सात चुनाव सह-प्रभारी भी नियुक्त किए हैं, जो प्रधान के साथ काम करेंगे। वे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, अन्नपूर्णा देवी, शोभा करंदलाजे, सांसद सरोज पांडे और विवेक ठाकुर और हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

भाजपा ने उत्तर प्रदेश के 6 क्षेत्रों के लिए भी प्रभारी नियुक्त किए हैं और वे सांसद संजय भाटिया (पश्चिमी प्रदेश), बिहार में विधायक संजीव चौरसिया (ब्रज), राष्ट्रीय सचिव वाई सत्य कुमार (अवध), राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता (कानपुर), राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन (गोरखपुर) और सुनील ओझा (काशी) के लिए नियुक्त किये गये हैं।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मीनाक्षी लेखी को लोकसभा सदस्य विनोद चावड़ा के साथ पंजाब के लिए चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। लोकसभा सदस्य लॉकेट चटर्जी और राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह को उत्तराखंड का चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है, जबकि केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक और असम के मंत्री अशोक सिंघल को मणिपुर का चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

उत्तर प्रदेश, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होंगे। भगवा पार्टी ने चार राज्यों के लिए चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी की घोषणा की है और जल्द ही गोवा के लिए नियुक्तियां करेगी।

भाजपा अपने सबसे पुराने गठबंधन सहयोगियों में से एक अकाली दल के कृषि कानूनों को लेकर पिछले साल अलग होने के बाद पंजाब विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी।

पंजाब को छोड़कर बाकी चार राज्यों में बीजेपी सत्ता में है और इन चारों राज्यों में दूसरा कार्यकाल हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post