यात्री को पहुंचना था पटना, पहुंच गया उदयपुर, DGCA ने मांगी इंडिगो एयरलाइन से रिपोर्ट
नई दिल्ली | इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट से एक यात्री को पहुंचना था पटना और वो पहुंच गया उदयपुर (राजस्थान). इस विचित्र घटना के सामने आने के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानि DGCA (डीजीसीए) ने इंडिगो एयरलाइन्स से रिपोर्ट मांगी है.
यह घटना 30 जनवरी को हुई. अफसर हुसैन को दिल्ली हवाईअड्डे से पटना जाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट में बैठना था पर वो गलती से उदयपुर जाने वाली फ्लाइट में सवार हो गया और पटना पहुंच गया.
अफसर को अपनी गलती का एहसास तब हुआ जब वो उदयपुर हवाई अड्डे पर उतरे.
सूत्रों ने कहा कि यह अब एक जांच का विषय है कि जब अफसर हुसैन पटना जाने वाली फ्लाइट में सवार हो रहे थे तो उनकी टिकट और अन्य विवरण ठीक से चेक क्यों नहीं किए गए.
डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम इस घटना पर उचित कार्रवाई करेंगे.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस