मशहूर अभिनेत्री के दोस्त की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, शव वापस लाने के लिए एक्ट्रेस ने लगाई PM मोदी से गुहार

The Hindi Post

मुंबई | लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने दोस्त अमरनाथ घोष के शव को अमेरिका से वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मदद मांगी है. अमरनाथ घोष की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

देवोलीना ने शुक्रवार को अमरनाथ घोष के बारे में X पर एक लंबा नोट लिखा. घोष की मंगलवार शाम को अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

“मेरे दोस्त अमरनाथ घोष की मंगलवार शाम को अमेरिका के सेंट लुइस अकादमी के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह अपने परिवार में अकेला था. उसकी मां की तीन साल पहले मौत हो गई थी और पिता का बचपन में ही निधन हो गया था. हत्या को किसने अंजाम दिया है इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. उसके कुछ दोस्तों के अलावा उसके परिवार में कोई नहीं है. वह कोलकाता से था.”

Devoleena (1)

अपने दोस्त के बारे में आगे देवोलीना ने लिखा: “वह बेहतरीन डांसर था, पीएचडी कर रहा था. शाम की सैर करने निकला था कि अचानक एक अज्ञात शख्स ने उसे गोली मार दी.”

उन्होंने अपनी बात एक अपील के साथ समाप्त की. उन्होंने लिखा, “अमेरिका में कुछ दोस्त शव लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई अपडेट नहीं है. भारतीय दूतावास, कृपया इसे देखें. कम से कम हमें उसकी हत्या का कारण पता होना चाहिए.”

इस पोस्ट में देवोलीना ने प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री को टैग भी किया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!