डिप्टी SP ने महिला सब-इंस्पेक्टर से कहा – “बेड पर आ जाओ, थानेदार बना देंगे”, हुए सस्पेंड

The Hindi Post

बिहार सरकार के गृह विभाग ने डिप्टी SP रैंक के अधिकारी को निलंबित कर दिया हैं. यह निलंबन यौन उत्पीड़न के आरोप में किया गया हैं.

डिप्टी SP फैज अहमद खान ने एक महिला सब-इंस्पेक्टर से यौन संबंध बनाने की मांग की थी. खान बिहार के कैमूर जिले में पोस्टेड हैं.

यह केस पांच महीने पुराना हैं. फैज अहमद खान बिहार-उत्तर प्रदेश सीमा पर मोहनिया सब-डिविजन के डिप्टी SP पद पर तैनात थे. उन्होंने कथित तौर पर महिला सब-इंस्पेक्टर से यौन संबंध बनाने की मांग की थी.

महिला पुलिस अधिकारी ने अगस्त के महीने में कैमूर जिले के SP ललित मोहन शर्मा से इस बारे में शिकायत की थी. चूंकि मामला बहुत संवेदनशील था, इसलिए शर्मा ने जिला मजिस्ट्रेट से एक वरिष्ठ अधिकारी की अध्यक्षता में जांच समिति नियुक्त करने की मांग की थी.

तब जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच के लिए टीम गठित की थी. इस टीम में कैमूर एसडीएम सविता कुमारी, महिला थाना प्रभारी पूनम कुमारी और सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर सीमा पटेल को शामिल किया गया था.

महिला अधिकारी ने जांच टीम के सामने कई सबूत पेश किए. इन सबूतों में एक WhatsApp मैसेज भी शामिल किया जिसे डिप्टी SP खान ने महिला पुलिस अधिकारी को भेजा था. इसमें लिखा था, “बेड पर आ जाओ, थानेदार बना देंगे”.

जांच के दौरान महिला अधिकारी द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए और तदनुसार जांच रिपोर्ट SP को सौंपी गई. SP ने शाहाबाद रेंज के डीआइजी नवीन चंद्र झा से खान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की.

डीआइजी झा ने खान को निलंबित करने की अनुशंसा गृह विभाग से कर दी है, लेकिन मामला तब से लंबित था. सूत्रों ने कहा है कि एक मंत्री खान को सपोर्ट कर रहे थे और यही कारण है कि उसके खिलाफ निलंबन आदेश पेंडिंग था.

फिलहाल खान को सस्पेंड कर दिया गया हैं. गृह विभाग की अधिसूचना के अनुसार, खान को सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!